जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना उतरौला एवं श्रीदत्तगंज में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*
1 min read
*जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना उतरौला एवं श्रीदत्तगंज में सुनी फरियादियों की शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देश*
*जमीनी विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामले गांव में ही लेखपाल, सचिव,पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया जाए निस्तारित – जिलाधिकारी महोदय*
उतरौला, बलरामपुर
माह के दूसरे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा थाना उतरौला एवं श्रीदत्तगंज में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए कई शिकायतों का निस्तारण कराया गया। थाना दिवस में जमीनी विवाद के छोटे-छोटे विवाद को ग्राम स्तर पर ही लेखपाल,पुलिस एवं सचिव की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया जाए। थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष उतरौला, श्रीदत्तगंज उपस्थित रहे।