यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की परखी गुणवत्ता, जांच हेतु भेजे सैंपल*
1 min read
*यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की परखी गुणवत्ता, जांच हेतु भेजे सैंपल*
बलरामपुर
आम जनमानस को ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर के निर्देशन में नायाब तहसीलदार अनुपम एवं फूड इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह द्वारा यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची गई। होटल मैनेजमेंट को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं ताजा एवं साफ सुथरा भोज्य पदार्थ का उपयोग किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान दही, पनीर व अन्य खाद्य सामग्री को सैंपलिंग के लिए भेजा गया।