तहसील क्षेत्र के ग्राम महुवा धनी में नवनिर्मित छत्रपति साहू जी महराज राजकीय पालीटेक्निक में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से एक नवंबर से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।
1 min read
उतरौला इसकी जानकारी राजकीय पालीटेक्निक गोण्डा के प्रधानाचार्य व राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी के प्रभारी प्रधानाचार्य परमाथेश सहाय ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक गोण्डा में राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी के लगभग साढ़े चार सौ छात्र पठन पाठन कर रहे थे। राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी के लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भवन निर्माण पूरा होने के बाद प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन में देवराज ने नवनिर्मित राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी के भवन में शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी के राजकीय पालीटेक्निक गोण्डा में पठन पाठन कर रहे लगभग साढ़े चार सौ छात्रों को उनके मूल विघालय राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी में एक नवंबर से शिक्षण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए साढ़े चार सौ छात्रों के गोण्डा से महुवा धनी को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पालीटेक्निक महुवा धनी में एक नवंबर से शिक्षण कार्य शुरू कराने के लिए स्टाफ की तैनाती अतिशीघ्र शुरू होगी। बलरामपुर जिले में पहला राजकीय पालीटेक्निक होगा जिसमें छात्र शिक्षा ग्रहण करने से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।