श्री बाला जी सेवा समिति के अध्यक्ष बने संतोष कुमार कसौधन
1 min read
उतरौला
श्री बाला जी सेवा समिति की बैठक संतोष कसौधन जी के दुकान शिवाजी पुरम में दयानंद कौशल की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री बाला जी सेवा समिति उतरौला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसमें कलशयात्रा, श्री बालाजी निशान पदयात्रा, शोभायात्रा, भजन संध्या, यज्ञ-हवन, प्रसाद, झांकी विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विभागों पर चर्चा हुआ और श्री बाला जी सेवा समिति के पदाधिकारियों का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष संतोष कुमार कसौधन,महामंत्री संतोष सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, संरक्षक संतोष कुमार सोनी (श्रवण)मीडिया प्रभारी आशीष कसौधन उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता,राजू गुप्ता,अमित गुप्ता, बब्लू चौरसिया,संयोजक सचिन गुप्ता,नरेंद्र पटवा,संजय गुप्ता, विजय श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता (मोनू),बलराम कौशल,व्यस्थापक प्रमुख बलराम गुप्ता, रितिक कसौधन,प्रचार प्रमुख दयानंद कौशल,गुड्डू कसौधन,को बनाया गया|