शुक्रवार रात्रि 11:38बजे अचानक आए भूकंप के झटके से उतरौला क्षेत्रवासी काफी भयभीत दिखे।
1 min readउतरौला
लोगों ने घरों से बाहर निकलकर मैदान में शरण ली।भूकंप के झटके आने के समय काफी अफरातफरी का माहौल रहा।भूकंप आने के समय जहां कई लोग गहरी नींद में सो रहे थे वहीं कुछ लोग मोबाइल पर व्यस्त रहे,झटके महसूस होते ही लोग एक दूसरे को नींद से जगाना शुरू कर दिए यहां तक कि बूढ़े बच्चों समेत सभी लोग घरों से बाहर निकलकर मैदान में घंटों खड़े रहे।दुबारा भूकंप आने की दहशत से लोग काफी देर तक खुले मैदान में समय गुजारी।