विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम सभा के अधिकारी वर्ग ने किया लोगों को जागरूक।
1 min read
बलरामपुर
भाजपा जिलामंत्री राम करण मिश्रा ने प्रधान अधीनपुर निर्मला सिंह को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। संकल्प यात्रा के दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का आगाज स्वास्थ्य कर्मी बी सी पी एम ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया जिसमें विशेष कर आयुष्मान बीमा योजना, गरीब विवाह योजना से लाभान्वित होने के लिए लोगों को जागरूक किया संकल्प यात्रा के तहत डा उत्कर्ष मिश्रा ने बताया प्रधानामंत्री मातृत्व योजना के तहत दूसरे बच्चे पर 6000 की धनराशि देय बताई। करीब सत्ताईस हजार गोल्डन कार्ड बनने की बात डाक्टर उत्कर्ष मिश्रा ने बताई
वहीं पर ग्राम सभा अधीनपुर सचिव असद उल्लाह ने बताया करीब 09 आवाश गरीबों में दिया जा चुका है। साथ ही साथ अधीनपुर में पंचायत भवन, शौचालय अंत्येष्टि स्थल बनवाकर विकसित भारत की संकल्प यात्रा को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।