February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

भाजपा नेता ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर इंडो नेपाल बॉर्डर से जुड़ी समस्याओं को किया साझा

1 min read

Spread the love

 

रक्षा मंत्री को भाजपा नेता प्रकाश चंद ने भेट किया श्री राम दरबार

बलरामपुर श्रावस्ती लोकसभा की समस्याओं को लगातार राष्ट्रीय पटल पर रखकर समाधान में जुटे भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।श्राबस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जिले की समस्याओं से अवगत कराया है मुलाकात के दौरान श्री राम दरबार भेंट कर केंद्र एवं राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि श्री अयोध्या धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफल आयोजन की सराहना की है।
भाजपा नेता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर श्रावस्ती बलरामपुर जिला इंडो नेपाल बार्डर से जुड़े होने की समस्याओं से अवगत कराया है उन्होंने बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम की सराहना करते हुए जिले की मूलभूत समस्याओं को भी साझा किया है। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती बलरामपुर शिक्षा के साथ-साथ विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार ने जब से कमान संभाली जिला का विकास निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के बलरामपुर जिले को राज्य विश्वविद्यालय के साथ मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि मिली है

 

इतना ही नहीं लंबी प्रतीक्षा के बाद संत कबीर नगर से उतरौला बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच होते हुए रेलवे लाइन का निर्माण कार्य को गति देने की बात भी कही है उन्होंने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर श्री अयोध्या धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफलता पर श्री राम दरबार भेंट किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पटल पर बलरामपुर जिला शिक्षा एवं विकास के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा है ऐसे में जिले के शिक्षा व्यवस्था में योगी सरकार की अहम भूमिका होने से साक्षरता के क्षेत्र में निरंतर जिला आगे बढ़ रहा है। यह केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार की बदौलत जिले वासियों को उपलब्धि पर उपलब्धि मिलने का अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *