February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 391/23 धारा 363 भादवि0 व मु0अ0सं0 239/24 धारा 363/366 भा0द0वि0 में वांछित 01 – 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

1 min read

Spread the love

 

बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार* के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व मेः-

आज दिनांक 28.04.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 391/23 धारा 363 भादवि0 व मु0अ0सं0 239/24 धारा 363/366 भा0द0वि0 में वांछित 01 – 01 अभियुक्त गिरफ्तार कर मा0न्यायालय बलरामपुर भेजा गया।

नाम पता अभियुक्तगण
1. सत्यराम पुत्र नानहे उम्र-25 वर्ष निवासी हरिहरपुर चाउर खाता थाना को0देहात जनपद-बलरामपुर (मु0अ0सं0 391/23 धारा 363 भादवि0 )
2. जय प्रकाश पुत्र शिवशरन निवासी ग्राम अजब नगर लुचुईया थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर उम्र-23 वर्ष (मु0अ0सं0 239/24 धारा 363/366 भा0द0वि0)
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम

*शैलेन्द्र कुमार यादव*
*हे0का0 राम बिहारी मिश्रा*
*कां0श्यामजी सर्विलांस सेल*
*म0का0सोनम कुमारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *