पुलिस टीम द्वारा धारा 363 व 366 आईपीसी से सम्बंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
1 min read
बलरामपुर
रेहराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०- 96/2024 धारा 363 व 366 आईपीसी से सम्बंधित अपहृता की बरामदगी करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवम श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव निवासी सरायखास थाना रेहरा बाज़ार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*वांछित अभियुक्त का नाम व पता*
1. शिवम श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव निवासी लालाडीह सरायखास थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 22 वर्ष
*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उoनिo नेबूलाल
2. हेoकाo झिनकू यादव
3. मo आo शिवांगी भार्गव