उतरौला में आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा आर0एस0वी0 रेजीडेंसी
1 min read
उतरौला बलरामपुर
6 सितंबर से उतरौला विधानसभा का सबसे प्रतिष्ठित और शानदार आर0एस0वी0 रेजिडेंसी होटल का शुभारंभ होने वाला है। जिसमें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सभी प्रकार के सुविधा लोगों को प्राप्त होगी।
आर0एस0वी0 फाउंडेशन के माध्यम से रविवार को मुफ्त ओपीडी की सेवा प्रदान करने वाले फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने इसकी शुरुआत की है । होटल में पार्किंग से लेकर आनेवाले लोगो की ठहरने, खाने पीने की सुविधाओं से लैस किया गया है। बहुत ही किफायती और उपयुक्त होटल के कमरे का किराया है, जिसमें मध्य वर्ग से आने वाले लोग एसी , नॉन एसी कमरा अपनी सुविधा अनुसार बुक कर सकते हैं । होटल में इंटरनेट सीसीटीवी आदि सुविधाओं से इसे लैश कराया गया है, जिसमें अपने बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने के लिए लोग बड़े दूसरे शहरों में जाने से अब बच सकते है और आरएसवी रेजिडेंसी में बेहतरीन सुविधाओं से कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।