एल एंड टी कांस्ट्कसन ने महावीरा एकेडमी में रोपित करायें आम पीपल अमरूद के पौधे।
1 min read
बलरामपुर
विकास खंड रेहरा बाजार में एल एंड टी कांस्ट्कसन के सौजन्य से विद्यालयों में आम अमरूद, यूकेलिप्टस,पीपल बरगद के सैकड़ों पौधे रोपित किये गये है।
आपको बताते चलें कि पर्यावरण संतुलन और संरक्षण को लेकर एल एंड टी कांस्ट्कसन ने पौध रोपण का अभियान चलाया जिसके अंतर्गत रेहरा बाजार के महावीरा एकेडमी,नयानगर के कैनहया लाल कालेज और गैडास बुर्जुग के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सैकड़ों आम,बरगद,पीपल और यूकेलिप्टस के पौधों को कल रोपित कराया गया है।