प्रबंधक/प्रधानाध्यापक की बैठक में आर टी ई के संबंध में दी गयी जानकारी।
1 min read
बलरामपुर
ब्लाक संसाधन केंद्र रेहरा में आज बी ओ शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त प्राप्त विद्यालयों के साथ बैठक की है बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने आये हुये मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाध्यापको को आर टी ई के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष2025/26 के लिए कक्षा 1वा नर्सरी में 25% नामांकन दुर्बल वर्ग से किया जाना है
उन्होंने बताया कि जिन अभिभावको की आय एक लाख वार्षिक या इससे कम है उन्हीं के बच्चों का नामांकन 25% के हिसाब से होना है जिससे चयनित हुये बच्चों की फीस और स्टेशनरी का खर्च सरकार की ओर से उठाया जायेगा। साथ ही साथ बैठक में अपार आई डी पर भी बिस्तार से चर्चा की गयी।
आवेदन की प्रक्रिया प्रत्येक माह की 1से 19 तारीख तक होगा।
बैठक में राहुल सिंह, नंद मिश्रा,युगल किशोर पांडेय,डा जयसवाल, राजेश दूबे, जितेन्द्र सिंह,छाया राम सहित सैकड़ों प्रबंधक/प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।