सूखा आम का पेड़ बना जी का जंजाल, दे रहा अनहोनी घटना को दावत।

बलरामपुर
विगत दो वर्षों से बाजार निवासी बलवंत सिंह के निवास के सामने एक आम का पेड़ सूख गया था सड़क के बगल होने के कारण आम जनमानस पेड़ काटने की हिम्मत नहीं कर सके जिसकारण आज भी सूखा आम का पेड़ किसी अनहोनी घटना को दावत दे रहा है।
पीड़ित बलवंत सिंह ने बताया कई बार वन विभाग में लिखित और मौखिक शिकायत पेड़ कटवाने के लिए गयी। लेकिन वन विभाग के कर्मीयो ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अब आलम यह कि आये दिन पेड़ की शाखाएं टूटकर सड़क पर गिर रही है और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। ताज़ा मामला आज का है जब तेज हवा के कारण आम की एक शाखा टूट गयी और राह चलते एक महिला को गंभीर चोटे आ आ गयी साथ ही साथ बगल खड़ी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी।
वहीं पर जब वन क्षेत्राधिकारी मो इकबाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पेड़ को शीघ्र कटवा दिया जायेगा।