February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

जन सेवा ही मेरा प्रथम और आखिरी लक्ष्य भाजपा भावी प्रत्यासी राधेश्याम बर्मा।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
सामाजिक समन्यव ,आपसी भाईचारा और जाति पाति से ऊपर उठकर देखने का समय आ गया है हम सभी लोगों का अंतिम और पहला प्रयास होना चाहिए कि। किसान और आम जनमानस सरकार की नीतियों से अवगत हो और लाभांवित भी हो यदि ऐसा कर पाने में हम सफल हो जाते हैं तो निश्चित एक दिन ऐसा आयेगा कि जनता जनार्दन अपना पूर्ण समर्थन देने के लिए आतुर दिखेंगी

आपको बताते हुये अच्छा लग रहा है कि ऐसा समय दिखाई देने लगा है। प्रयास यह भी जारी है कि जनता जनार्दन की आवाज पर ससमय पहुंचकर उनकी समस्या का निदान हो सके। उक्त बाते भावी विधानसभा प्रत्याशी उतरौला राधेश्याम वर्मा ने हनोमान प्रसाद उच्चतर स्कूल रेहरा में कहीं उन्होंने ग्रामसभा बरेली, रजवापुर, कोहिनियां के साथ साथ कैनहय लाल इंटर कालेज नया नगर के सम्मानित जनों से मुलाकात की जहां पर लोगों ने अपने भावी प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। बता दें कि भावी प्रत्याशी 293 उतरौला राधेश्याम वर्मा ने जनसम्पर्क अभियान को गति देते हुए कई गांव में जाकर लोगों से मिलकर जनसंवाद किया। इस दौरान लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। इस मौके पर स्याम नारायण बर्मा ओम प्रकास बर्मा,गंगा राम,मनीष बर्मा बाबूलाल पाण्डेय, रामनरेश, सत्य राम यादव, नरेंद्र पाण्डेय, राकेश, साकिर अली, ब्रह्मदेव, बलिराम वर्मा, रामदेव वर्मा, हृदय राम वर्मा, बाल किशन वर्मा, राहुल वर्मा, लवकुश वर्मा, राम बाबू वर्मा, जगदीश वर्मा व श्याम लाल वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *