किसान बंधुओं के हित के लिए दृढ़ संकल्पित- मुख्य अतिथि नीरज बंसल।
1 min read
बलरामपुर
चीनी मिल इकाई मनकापुर, दतौली 2021-22 का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नीरज बंसल ने किया पूजन कार्य।
अयोध्या से आए आचार्य पंडित प्रमोद चतुर्वेदी व अन्य आचार्य के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि से चीनी मिल परिसर गुंजायमान हुआ।
मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नीरज बंसल के द्वारा बैलगाड़ी से गन्ना लाने वाले किसान घेराव लाल पुत्र श्री राम खेलावन का नाम उपाध्याय पूर्व पश्चिम का सम्मान व बैलों की पूजा कर संपूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया गया
पूजन के समय चेयरमैन सुरेश कुमार शुक्ला मनकापुर समिति के पाटोली प्रेम सिंह खुरासन जवाहर प्रधान व रंगनाथ मिश्रा प्रधान बृजेश कुमार तिवारी दूसरा लंबरदार तिवारी हरिवंश उदयपुर अवधेश सिंह चौबेपुर राजेश सिंह बढ़िया फरीद खां आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर कराई सत्र के शुभारंभ में हिस्सा लिया मिल के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल द्वारा किसानों के सभी बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है हम सदैव किसानों के हित की रक्षा के लिए संकल्पित है साथ ही किसानों से मिल में साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया है ।घोषणा पत्थर भरने के नाम पर फैली अफवाह के संबंध में प्रबंधक उमेश सिंह बिसेन ने कहा कि घोषणा पत्र का निर्गत पर्चीयो से कुछ भी लेना देना नहीं है ।
इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक बाढ़ मुकेश कुमार झुनझुनवाला महाप्रबंधक पावर प्लांट महाप्रबंधक अभियांत्रिकी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव उप महाप्रबंधक उत्पादन केके सक्सेना उप महाप्रबंधक वायरिंग हाउस मानवेंद्र बहादुर सिंह सहायक महाप्रबंधक गन्ना यशवीर सिंह सहायक महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह राठौर मुख्य प्रबंधक विधि का एवं प्रशासन गजेंद्र कुमार रावत मुख्य प्रबंधक गन्ना आलोक सिंह प्रबंधक विधि का एवं प्रशासन यस एल तिवारी प्रबंधक सामग्री अमित सिंह आज अधिकारीगण मौजूद रहे