February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

उतरौला विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता बनकर उभर रहे राधेश्याम बर्मा।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
गगन का स्नेह पाते है, हवा का प्यार पाते है, परो को खोलकर अपने किस्मत आजमाते हैं।
उक्त पंक्तियां जुझारू,कर्मठशील ईमानदार प्रत्यासी राधेश्याम बर्मा पर सटीक बैठती है ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा प्रत्यासी जिसने भाजपा पार्टी के लिए दिन और रात एक कर दिया हो चाहे दिन हो या रात चाहे बात चुनावी दौर में सही समीकरण की हो सभी फार्मेट में सही बैठते दिखाई दे रहे हैं बीते दिनों चाहे गौशाला के लिए सौ बीघा जमीन देने की बात हो या आयी हुई जनता की कोई भी फरीयाद हो या फिर जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात हो वे कभी भी पीछे हटते नहीं दिखाई दे रहे हैं।

अदम्य साहस कुछ कर गुजरने का,
बस इंतजार आपके साथ का है।
बंजर धरती उगलेगी सोना
यही साहस आपका है।
यही कारण है कि वे जनता के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभर रहे हैं। इसी क्रम में आज उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के गांवो में दौरा करके जन जन तक भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के विचारों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिस के क्रम में आज दिनांक 19 दिसंबर 2021 को विधानसभा उतरौला की विकास खंड रेहरा बाजार अंतर्गत अचलपुर चौधरी भिरवा देवरिया इनायत मद्दौ बाजार मद्दौघाट आदि ग्राम सभाओं में जनसंपर्क कर अपने विचारों को लोगों से साझा किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की के पक्ष में प्रदान करने के लिए लोगों से निवेदन किया उन्होंने कहा कि भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूरे विश्व में सबसे ताकतवर व्यक्ति के रूप में जाने जाते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है। उनके नेतृत्व में जिस प्रकार की सफलता उत्तर प्रदेश में 2017 में आप लोगों के सहयोग से मिला था उसी की वजह से आज विकास की रास्ता नित नए आयाम को स्थापित कर रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में 350 पार का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसको पूरा करने के लिए हम सभी को जी जान से मेहनत करके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *