February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

अटलांटा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप हुआ संपन्न।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
अटलांटा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ यूपी सेल्फ फाइनेंस स्कूल प्रिंसिपल मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन टीम पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया है खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुरुआत की उसके बाद विद्यालय प्रिंसिपल वीर गौरव सिंह ने टीम के संयोजक डॉ अविनाश पांडे संरक्षक डॉ नितिन शर्मा अध्यक्ष डॉ अंकित तिवारी को इसमें चिन्ह देकर सम्मानित किया है पहले एवं दूसरे दिन कार्यक्रम के बाद अंतिम दिन अटलांटा पब्लिक स्कूल निबोरिया मैं तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का संपन्न हुआ है। फाइनल में जूनियर संवर्ग में प्रस्तुति गुप्ता एवं सीनियर संवर्ग में अंशिका यादव के साथ सुपर सीनियर वर्ग में डाबर सलीम व प्रशस्ति सिंह अव्वल रहे हैं

चैंपियनशिप समापन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि तुलसीपुर ब्लाक प्रमुख स्वामिता सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया है प्रतियोगिता भाजपा नेता प्रवीण सिंह विक्की एवं विद्यालय प्रिंसिपल वीर गौरव सिंह की निगरानी में आयोजित की गई बैडमिंटन चैंपियनशिप समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ खेल के दीदी को आगे बढ़ाना है साथ ही साथ जिले के सभी स्कूलों के बच्चों को एक स्थान पर एकत्रित होकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करना है समारोह को भाजपा नेता विक्की सिंह ने कहा कि बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने है विद्यालय प्रिंसिपल वीर गौरव सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में जूनियर संवर्ग में बलदेव एकेडमी तुलसीपुर की छात्रा प्रस्तुति गुप्ता स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के छात्र अब्दुल रज्जाक प्रथम स्थान स्टार वर्ल्ड के मानवीय सिंह एवं पंकज चौधरी द्वितीय स्थान बलदेव अकैडमी कि मानया सेठी तीसरे स्थान पर रही है वहीं सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान फातिमा स्कूल के अंशिका यादव स्टार वर्ल्ड स्कूल के ऋषभ सोनी द्वितीय स्थान शारदा पब्लिक स्कूल ईशान्या एवं फातिमा स्कूल के तीसरे स्थान पर रहे हैं इसी क्रम में सुपर सीनियर वर्ग में पायनियर पब्लिक स्कूल के डाबर सलीम एवं प्रशस्ति सिंह प्रथम स्थान हासिल किया है एवं द्वितीय स्थान भी किसी विद्यालय के छात्रा रितिका सिंह एवं जय कलहंस ने प्राप्त किया है कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही हैं सभी विजेता उपविजेता सहित प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र मेडल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है विजेता टीम को सम्मानित करने वालों में यूपी सेल्फ फाइनेंस प्रिंसिपल मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी संयोजक डॉ अविनाश पांडे उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत वर्मा विनोद सिंह कलहंस महासचिव डॉ पम्मी पांडे सचिव रीता चौधरी संयुक्त सचिव असलम शेर खान सरदार मंजीत सिंह फातिमा स्कूल प्रिंसिपल अरुण मोरस मॉडर्न पब्लिक स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार सिंह बसंत लाल इंटर कॉलेज प्रिंसिपल अशोक पांडे स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज प्रिंसिपल राधेश्याम पांडे इको स्मार्ट स्कूल मैनेजर विक्रांत सिंह सिंपल नमिता सिंह आदि बुद्धिजीवियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मेडल प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है स्कूल प्रिंसिपल वीर गौरव सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के सफल बनाने में स्कूल शिक्षकों एवं यूपी सेल्फ फाइनेंस रीजनल मैनेजर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रति आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *