जीत का जश्न केक काट मनाया अपना दल पार्टी के पदाधिकारियों ने।
1 min read
उतरौला के रेहरा बाजार के सुगौवा मोड़ पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का जश्न केक काटकर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर मनाया। बता दें कि अपना दल इस के प्रदेश सचिव चिकित्सा मंच डॉ सूरज पटेल ने कहा कि यह एक सांझा प्रयास और सांझी सफलता है। बीजेपी के साथ यह चौथा चुनाव था, जो उम्मीद थी वो हुआ। ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं, जनता को धन्यवाद। अपना दल के यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है।
उन्होंने कहा कि बसपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पार्टी को नए सिरे से सोचना चाहिए सीएम योगी के नेतृत्व में NDA ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है। सीएम योगी को एक नई पारी, सेकंड टर्म के लिए बधाई शुभकामनाएं। साथ ही कहा कि अगले 2 साल में NDA गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जाने से पहले वोटर की उम्मीदों की आपूर्ति और भी जोरदार तरीके से करनी है, बहुत काम करना है गरीब कल्याण की योजनाएं, विकास का मॉडल, पिछड़े वंचित समाज से जुड़े मसलों पर तत्परता तीन प्रमुख चीजें जिनसे जीत मिली। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ अन्नू प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिस तरह से अपना दल एस ने काम किया है वह एक मिशाल है। अपना दल एस ने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज किया है जो की बहुत ही अच्छा रहा है। अपना दल एस जिस तरह से अपने विजय रथ पर सवार है साल दर साल आगे ही बढ़ती जा रही है वह बहुत ही काबिलेतारीफ है।