सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर अभियान जारी।
1 min read
मनकापुर गोण्डा।
डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन का अभियान जारी है।
शनिवार को तहसील मनकापुर के ग्रामसभा रामापुर में तालाब की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण और ग्राम धर्मपुर में तालाब की जमीन पर मोहम्मद इदरीश व मोहम्मद मोबीन पुत्रगण नैदुल तथा चांद बाबू द्वारा बनाए गए पक्का निर्माण को बुलडोजर लगाकर गिराया
गया।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशा अनुसार तालाब खलिहान व अन्य सरकारी जमीनों पर जो भी अवैध अतिक्रमण अथवा निर्माण कार्य कर लिए गए हो उनको ध्वस्त कर अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए, इसी क्रम में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।