भव्य शोभायात्रा के दौरान जगह जगह लगाये पंडाल कराया गया प्रसाद वितरण।
1 min read
बाजार के बीचोबीच मनोज दूबे ,
दुर्गा माता मंदिर पर धूप सिंह और
ब्लाक तिराहे पर रवि चौरसिया राजेंद्र शर्मा
और शिव कुमार बाबा ने कराया प्रसाद वितरण।
बलरामपुर
बाबा श्री श्री सिदिनाथ मंदिर चौक रेहरा बाजार में नव निर्मित मंदिर के शिखर कलश स्थापना के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी।
मुख्य यजमान कृष्णा गुप्ता की अगुवाई में सुबह पंडित धर्म प्रकाश शास्त्री महराज के द्वारा पूजन कार्य कराया गया पूजन कार्य में मुख्य भूमिका के रूप में रामू गुप्ता, भारत गुप्ता, गुड्डू गुप्ता और शर्मा रहे। उनके द्वारा कलश स्थापना की विधि वत पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली गयी।
शौभायात्रा की अगुवानी मुख्य यजमान कृष्ण गोपाल गुप्ता के संग युवा भाजपा नेता पिंकू सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पांडे,ब्लाक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह ने की। शोभायात्रा के दौरान बाजार से हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया डी जे ,साउंड पर भक्ति मय गीतों में श्रद्धालु झूम उठे बाजार में अनेकों जगहों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए जगह जगह पंडाल लगा प्रसाद वितरण भी कराया गया।
ब्लाक तिहारे पर रवि पुस्तक भंडार,शिव कुमार बाबा, बाजार के बीचोबीच मनोज दूबे और मुख्य चौराहे पर धूप सिंह के द्वारा लोगों में प्रसाद वितरण और पेय जल की व्यवस्था की गयी।
शोभायात्रा के दौरान ब्लाक अध्यक्ष श्रवण कसौधन, मनोज गुप्ता, गुड्डू गुप्ता,राजू कसौधन, ओम प्रकाश कसौधन, बजरंगी लाल गुप्ता,राम चंद्र, बद्री गुप्ता,के तारे रानू सिंह,राम नारायण समेत हजारों श्रद्धालुओं मौजूद रहे।