600 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।
1 min read
बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री उदय राज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री अनिल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम उ0नि0 श्री राजीव कुमार मिश्रा मय हमराही मय स्वाट टीम के द्वारा विशाल टाकिज मोहल्ला गांधीनगर के पास से एक अभियुक्त चेतराम वर्मा पुत्र स्व0 श्याम लाल नि0 बहादुरपुर मश0 पुरैना वाजिद थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के कब्जे से 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।