February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर वसूली करने वाले को भेजा जाएगा जेल-जिलाधिकारी। जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का भी किया औचक निरीक्षण ।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
जिलाधिकारी द्वारा शौचालय व तमीरदारो के बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रसूताओ से वार्ता की गई एवं मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने सीएमएस को सभी प्रसूताओं के अकाउंट नंबर लेते हुए जननी सुरक्षा योजना मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिए जाने, महिला वार्ड के बाहर गार्ड की तैनाती किए जाने, बेहतर तरीके से हाइजीन की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। बीमार नवजात शिशु देखभाल इकाई के निरीक्षण के नवजात शिशुओं की स्थिति देखी तथा मोटिलिटी रेट, एंटीबायोटिक, फोटो थेरेपी की जानकारी ली गई, वहां उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि ऑक्सीजन वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ऑक्सीजन वेंटीलेटर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आईसीएनयू यूनिट का एक्सपेंशन किए जाने का निर्देश दिया।


आरोग्य मित्र कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा आरोग्य मित्र अभिजीत सिंह को हिदायत दी कि वह प्रतिदिन वार्ड में मरीजों से राशन कार्ड लेकर उनकी जांच करें। यदि लाभार्थी हैं तो आयुष्मान का लाभ दिलाएं। लेबर को के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये।
नए भवन में टूटी कुर्सियां देख उन्हें दुरुस्त कराने की हिदायत दी। प्रयोग में लाने की हिदायत दी। डीएम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने 15 दिन में शेड व कुर्सी लगवाने का निर्देश दिया। नपाप के ईओ देवेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने सीएमएस महिला अस्पताल को सख्त निर्देश दिया कि यदि मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *