February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

निस्वार्थ निष्काम भाव से गौ माताओं की सेवा कर रहे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी

1 min read

Spread the love

 

जनपद बलरामपुर नगर में कई जगह नाले के ऊपर ढक्कन ना होने के कारण आए दिन छुट्टा जानवर नाले के अंदर गिर जाते हैं नाले के अंदर से आए दिन छुट्टा जानवर को निकलने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है जिसमें राकेश कुमार ओझा ने बताया कि कई बार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि शाबान अली को कई बार फोन करके बताएं जिसमें प्रतिनिधि शाबान अली ने मोबाइल फोन पर कहा कि अभी हम नगर पालिका के कर्मचारियों को भेज रहे हैं जिसमें कई घंटा हो गया कोई पहुंचा ही नहीं जिसमें स्थानीय लोगों ने रविंद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर को फोन करके इतनी रात को बुलवाएं मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर छुट्टा जानवरों को नाले से निकाल कर बाहर किया गया जिसमें आय दिन छुट्टा जानवरों का रोड पर वाहनों से चोटिल हो रहे हैं इतना ही नहीं सड़कों पर झुंड के रूप में विचरण कर रहे छुट्टा जानवर अक्सर वाहनों से चोटिल हो रहे जिसमें बलरामपुर तुलसीपुर रोड रिश्ता दरबार के सामने एक छुट्टा जानवरों नाले के अंदर गिर पड़ा जिसमें बलरामपुर भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,राकेश कुमार ओझा व स्थानीय लोगों ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को मोबाइल पर फोन करके पूरी बात बताएं जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने रात को 10:00 बजे के करीब पहुंचकर फायर ब्रिगेड को फोन करके गाड़ी बुलवाया गया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर स्थानीय लोग व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी के लोगों ने नाले में छुट्टा जानवर को निकालकर बाहर किया जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर ने करोना महामारी में भगवतीगंज बलरामपुर नगर व उसके आसपास जगह पर छुट्टा जानवरों को हरा सब्जी व बंदरों को बिस्कुट केला खिलाया है,,कई जगह छुट्टा जानवरों का इलाज भी किया है जैसे बलरामपुर चीनी मिल के सामने भगवतीगंज चौराहा,धर्मपुर,रेलवे स्टेशन,चीनी मिल,नहर बालागंज,फुलवरिया बाईपास,खलवा वार्ड,बलुवा,वीर विनय चौराहा के पास,धुसाह पहलवारा पुलिस चौकी के बगल, डिग्री कॉलेज तुलसीपुर,कई स्थानों पर ऐसे ही छुट्टा जानवर चोटिल हुए थे जिसमें रविंद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी ने इन सभी जगह जाकर छुट्टा जानवरों का इलाज किया है इस दौरान जिले में झुंड में विचरण कर रहे जानवर आज जहां स्वयं चोटिल हो रहे हैं वहीं किसानों के लिए भारी नुकसान का कारण बने हुए हैं जिसमें रविंद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी बलरामपुर, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,राकेश कुमार ओझा,फायर ब्रिगेड के एल एफ एम यूनिट इंचार्ज छोटे लाल, देवेश चंद्र राय,चालक वाहन अजय पाल,गौरव सिंह,नंद कुवर त्रिपाठी आदि स्थानीय लोगों ने छुट्टा जानवरों को नाला से निकालकर बाहर किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *