February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

सदर विधायक बलरामपुर पल्टूराम बने राज्य मंत्री, भाजयुमो और महिला मोर्चा ने किया भव्य स्वागत, राज्य मंत्री ने जनपदवासियों का जताया आभार।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
यूपी में बीते दिनों मंत्रिमंडल के विस्तार में बलरामपुर सदर सीट से विधायक पलटू राम को राज्य मंत्री बनाया गया है। उन्हें सैनिक कल्याण एवं होमगार्ड मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज मंत्री बनने के बाद जिले के प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दर्जनों गाड़ियों के साथ जनपद की सीमा में पहुंचे मंत्री पलटू राम को जगह-जगह रोककर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

राज्य मंत्री बने पलटू राम ने बलरामपुर पहुंचकर 1965 की जंग में शहीद हुए वीर विनय कायस्था के शहीद स्थल पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद मंत्री पलटू राम ने जिले के हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर बजरंगबली के दर्शन किए यहां पर भाजयुमो और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यालय अटल भवन पहुंचे मंत्री पलटू राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं एक अनुसूचित जाति में पैदा हुआ हूं और मेरे परिवार रिश्तेदार सत्ता और सरकार सिर्फ सपने में सोचते थे। किसी ने कभी यह नहीं सोचा था कि उनके बीच का कोई यहां तक आ सकता और सरकार में पहुंचेगा मैं अपने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े प्रदेश के मंत्रिमंडल में स्थान दिलाने का काम किया है। उन्होंने बलरामपुर की जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को जिताकर जनता ने उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। जिसका फल आज पूरे उत्तर प्रदेश को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *