शोषित वंचित सम्मेलन में असद्दुदीन औवेसी ने उठाया विकास का मुद्दा
1 min read
बलरामपुर
सादुल्लाह नगर में आल इंडिया मुस्लिम इत्तहादुल मुसलिमीन के उतरौला विधान सभा प्रत्याशी डाक्टर अब्दुल मन्नान के संयोजन में आयोजित शोषित वंचित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ए एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद हैदराबाद का सादुल्लाह नगर में फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
डाक्टर अब्दुल मन्नान ने कहा कि मोदी के सीएए व एन आर सी, तीन तलाक,मुसलमानों के माबलिंचिंग, के विरुद्ध सबसे पहले संसद में ओवैसी आवाज उठाई तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टी के नेता अखिलेश यादव, मायावती, सोनिया गाँधी नहीं बोले आखिर कारण क्या था।
वहीं पर जब असद्दुदीन औवेसी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कहते हुते कहा कि लखीमपुर में किसानों की मौत पर कहा कि गाड़ी चालक और मालिक दोनों सामान्य जाति के थे और खास बात मालिक उनका मंत्री था इसलिए कार्यवाही नहीं हुई अगर उक्त प्रकरण दलित वर्ग या मुस्लिम वर्ल्ड के लोगों से जुड़ा होता तो उनका घर उजाड़ दिया जाता।।