महावीरा ऐकडमी अचलपुर में आयोजित हुआ वन महोत्सव का कार्यक्रम।
1 min read
उतरौला, बलरामपुर (जय प्रकाश शुक्ला)
बुधवार को वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पांडे ने कहा वन हमारी महत्वपूर्ण संपदा है हमें इसका अवश्य ही संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए
इसी लिए विकास खंड रेहरा बाजार के सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता पैदा करने के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम किए जा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक राजेश द्विवेदी ने कहा पीपल पाकड़ बरगद आदी के पौधे अधिक लगाए जाने चाहिए जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके इसके बाद प्रबंधक, वन क्षेत्राधिकारी और प्रधान सुरेश बर्मा ने फलदार पौधों का वितरण छात्रों को किया
।इस कार्यक्रम में उपस्थिति प्रधान अचलपुर सुरेश बर्मा वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पांडे प्रबंधक राजेश द्विवेदी आशीष कुमार सिंह उमा पाल सिंह रामदेव डॉक्टर बाबू विनय कुमार विपिन शिव नरेश सिंह गंगाराम छागुर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।