हर घर कैमरा योजना के तहत बाजार में लगे कैमरे
1 min read
बलरामपुर
हर घर कैमरा योजना के तहत बाजार में लगे कैमरे।
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार में हर घर कैमरा योजना के अंतर्गत बाजार वासियो को जागरूक किया गया प्रभारी रेहला बाजार ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बाजार के चौराहों और मुख्य दुकानों में कैमरा लगने से आम जनमानस को ही नहीं फायदा होगा अपितू अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का भी मनोबल डाउन होगा जिससे पुलिस महकमे की कार्यवाही में तेजी देखने को मिलेगी
- सुदर्शन योजना के तहत आज थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान और कस्बा प्रभारी श्याम निवास राय बीट कांस्टेबल मोहित कुमार हेड कॉन्स्टेबल झिनकू यादव के प्रयासों से अवतार रेस्टोरेंट के मालिक भरत लाल गुप्ता के द्वारा सुदर्शन/हर घर कैमरा योजना के तहत कैमरे लगवाए गये।