रेहरा बाजार रेंजर की मनमानी से लग रहा है वन विभाग को चपत।
1 min read
रेहरा बाजार रेंजर की मनमानी से लग रहा है वन विभाग को चपत।
- रेहला बाजार, बलरामपुर
रेहरा बाजार रेंज अधिकारी राजेश कुमार पांडे के द्वारा इस समय कई तरह से वन विभाग को चपत लगाया जा रहा है जिनमें अवैध कटान फर्जी वृक्षारोपण आदि के फर्जी बिल वाउचर दिखा करके अवैध लेनदेन हो रहा है रेंज अधिकारी राजेश कुमार पांडे महोदय की मनमानी अवैध वसूली पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि गलत तरीके से लोगों को लॉकअप में डाल दिया जाता है
इस प्रकार गलत तरीके से अवैध वसूली की जाती है साथ ही साथ ही क्षेत्र में चल रहे आरा मशीनों से जय से रेहरा बाजार नए नगर पेहार बाजार बनघुसरा छपिया बाजार दतौली से मनमानी धन उगाही रेहरा बाजार वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार पांडे के द्वारा की जा रही है स्थानीय जनता तथा संभ्रांत नागरिकों ने मांग की है रेहरा रेंज अधिकारी द्वारा की जा रही अवैध वसूली जा सके तथा पर्यावरण और वन संपदा की संरक्षा की जा सके