February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर लिया जा रहा मोटा रकम*

1 min read

Spread the love

उतरौला (बलरामपुर)
एक तरफ जहां योगी और मोदी सरकार गरीबों के लिए समय समय पर निशुल्क योजना लाती रहती है वहीं पर निशुल्क योजना में भी जिम्मेदार पैसा कमाने का रास्ता निकाल ले रहे हैं l सरकार उज्ज्वला योजना की सहायता से जहाँ गरीब परिवारों को एल पी जी गैस सिलेंडर एवं चूल्हा दे कर हानिकारक गैसों से पर्यावरण को बचाना और गरीब परिवारों को सुविधा देने की है पर कुछ गैस एजेन्सीज और उनके बिचौलियों द्वारा उज्ववाला योजना में पात्रो के नाम आ जाने के बाद ग्रामीणों से धन उगाही की जा रही है l ताज़ा मामला जनपद बलरामपुर , उतरौला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधपुर के अंतर्गत आ रहे ग्राम नियामत जोत का है जहां पर ओम नमः शिवाय गैस सर्विस किशनपुर गिरन्ट रेहरा बाजार गैस एजेंसी के द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मधपुर में विपिन हार्डवेयर प्रतिष्ठान पर एक चूल्हा, एक भरा सिलेंडर और पासबुक ग्राम प्रधान अमरनाथ वर्मा के द्वारा लाभार्थियों को विपिन हार्डवेयर मधपुर पर बुला कर दिया गया , सरकार के लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के बजाय विपिन हार्डवेयर अपने दुकान का विजिटिंग कार्ड सभी उज्जवला गैस पासबुक में स्टेपलर करके अपने दुकान का प्रचार करते दिखे , ग्राम वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन हार्डवेयर के सहयोगी/कर्मचारी अमित तिवारी ने लाभार्थियों से क्षमता के अनुसार 1500, 1200 और 800 रुपए प्रति लाभार्थी वसूल किए l पत्रकारों की टीम ने जब इसके संदर्भ में अमित तिवारी से बात करना चाहा तो बात करने से अमित तिवारी बचते रहे और धमकाते हुए बोले की ऐसी खबरे अक्सर निकलती हैं लोगो की, कुछ नही होगा, हार्ड वेयर दुकान के प्रोप्राइटर विपिन से इस सम्बंध में बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नही होता है सिलेंडर चढ़वाना उतरवाना पड़ता है l तहसील मुख्यालय से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर चल रहे गोरखधंधे से अधिकारी अनजान है जिस कारण आम गरीब जनता भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है , सवाल ये है कि सरकार के छवि को खराब करने और गरीबों से धन उगाही करने वालों पर संबंधित विभाग और अधिकारी क्या कार्यवाही करता है जिससे गरीब जनता को राहत मिले |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *