February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

डीएम ने शहरी क्षेत्र बलरामपुर में पाइप पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

1 min read

Spread the love

*पाइप पेयजल परियोजना के बनने से नगर क्षेत्र बलरामपुर की 96 हजार से अधिक की जनसंख्या होगी लाभान्वित*
दिनांक – 09 फरवरी 2024
नगर पालिका में नए पाइप पेयजल परियोजना का कार्य प्रारंभ होने वाला है, जिससे शहरी क्षेत्र के 16 हजार से अधिक परिवार को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से लाभान्वित होंगे।
डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा नई पाइप पेयजल परियोजना के ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को सॉइल टेस्टिंग आदि का कार्य पूर्ण कराते हुए शीघ्र प्रारंभ कराए जाने का निर्देश दिया। पाइपलाइन बिछाने के कार्य का सर्वे शीघ्र पूर्ण कर ले जाने का निर्देश दिया।
नई पाइप पेयजल परियोजना में 600 किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। पेयजल परियोजना
से बलरामपुर नगर पालिका की 96 हजार से अधिक की बड़ी आबादी एवं 16 हजार से अधिक परिवार को स्वच्छ जल की आपूर्ति से लाभान्वित किया जाएगा। पाइप पेयजल परियोजना का समस्त कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात नगर पालिका बलरामपुर पूर्ण रूप से पेयजल आपूर्ति से आच्छादित हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *