नब्या पैथालॉजी सेंटर का हुआ उदघाटन,सी बी सी एल एफ टी, बी डाल जांच का मरीजों को मिलेगा लाभ।
1 min read
बलरामपुर
रेहरा बाजार के सादुल्लानगर रोड चौराहे पर आज नब्या पैथालॉजी सेंटर का उद्घाटन हुआ है नब्या पैथालॉजी सेंटर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह ने फीता काटकर किया
पैथालॉजी सेंटर के प्रोपराइटर पिंटू सिंह ने बताया कि हमारे सेंटर पर सी बी सी,एल एफ टी,बी डाल,एच बी,टी एल सी,एम पी जैसी जांचो के लिए मरीजों को दूर दूर भटकना नहीं पड़ेगा
उद्घाटन के अवसर पर रेहरा बाजार कस्बे सहित दूर दराज से आये काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।