ग्राम सभा कहीं ओर शौचालय कहीं ओर लाभार्थी जाये किस ओर। बढ़या फरीद खान।
1 min read
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जाने वाले शौचालयों की सहायता राशि लाभार्थियों को दिया जाता था जिसमे बहुत ही बड़े स्तर पर घाल मेल देखने को मिल रहा है।ग्राम सभा कोई और शौचालय कहीं ओर। इसी तरह से ताजा मामला ग्राम सभा बढ़या फरीद खां का जहाँ पर पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने सांठ गांठ करते हुए करीब पचासों लोगों का पैसा उनके नाम से खुद डकार गए।
वहीं जब इस संबंध में विगत दिनों ग्रामीणों ने खण्ड विकास मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए जमकर नारेबाजी किया। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सहायक खण्ड विकास अधिकारी को जाँच करने के लिए निर्देशित किया। जिसको लेकर सहायक खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार ने ग्राम सभा बढ़या फ़रीद खां में स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसी के क्रम में पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के भष्ट्राचार का जीता जागता उदाहरण ग्राम सभा अचलपुर रूप में देखने को मिला। जहां पर वेद प्रकाश विश्वकर्मा निवासी अचलपुर रूप के घर बने शौचालय पर लाभार्थी का नाम मिटा कर उसी के ऊपर एक तरफ औलादी पुत्र बेचू के नाम लिख दिया गया तो दूसरी तरफ ग्वालियर ग्रिन्ट निवासी रियाजुद्दीन पुत्र खेलई का नाम लिखकर उनके नाम से पैसा निकाल लिया जिस है। वहीं जब इस संबंध में अचलपुर रूप निवासी वेदप्रकाश से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि करीब एक डेढ़ साल पहले कोई अधिकारी आया जाँच में और वही लोग यह लिख कर चले गये। उन्होंने बताया कि मैं मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता हूँ। काम के लिए मैं घर से गया हुआ था जब शाम को घर आया तो मुझे इसकी जानकारी हुई लेकिन मैं मजदूर आदमी होने के कारण अपने रोजी रोटी में ही लगा रहा किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को इसके बारे में नही बता पाया।