कैंडल मार्च निकाल दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
1 min read
विकास खंड रेहरा बाजार में दिवंगत मनीष गुप्ता को भाजयुमो मंडल मंत्री आशीष गुप्ता की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाली गयी कैंडल मार्च के दौरान कसौधन समाज के अध्यक्ष बजरंगी लाल कसौधन के साथ दर्जनों कसौधन समाज के लोगों ने दिवंगत मनीष गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मंडल मंत्री आशीष गुप्ता ने कहा दिवंगत मनीष गुप्ता का असमय निधन कसौधन समाज के लिए दुख का विषय है इस दुख की घड़ी में हम सभी लोग उनके परिवार के साथ है।
कैंडल मार्च के दौरान विकास गुप्ता शुभम गुप्ता,अमित गुप्ता, विष्णु कशोधन,अजय गुप्ता,नीरज गुप्ता,विपिन कसोधन,रामयश कसोधन, वा समस्त कसोधन परिवार के लोग मौजूद रहे।