खाद्य सुरक्षा टीम ने 15 किलो छेना रसगुल्ला व 5 किलो बर्फी कराया विनष्ट।
1 min read
बलरामपुर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में अभियान चलाकर तीन नमूने संग्रह किए गए। जगदंबा प्रसाद गुप्ता महाराजगंज तराई से छेना का रसगुल्ला का नमूना संग्रह किया गया तथा सड़ा गला एवं अखाद्य होने के कारण 15 किलो छेना का रसगुल्ला तथा 5 किलो बर्फी भी विनष्ट कराया गया, विकास गुप्ता महाराजगंज तराई से सोनपापड़ी एवं जय बजरंगबली ढाबा से पनीर का नमूना संग्रह कर जांच हेतु भेजा गया रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य व्यवसायियों को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप खाद्य पदार्थ बेचने का निर्देश दिया गया। बिना अपेक्षित लाइसेंस एवं पंजीकरण प्राप्त किए किसी भी प्रकार का खाद्य व्यवसाय ना करने का निर्देश दिया गया।
अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत बृजेश कुमार वर्मा एवं लालमणि यादव शामिल रहे।