February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

मतदाता पहचान पत्र के लिए दर दर भटक रहे है रामकृष्णन

1 min read

Spread the love

गोंडा
आगामी विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाला है जिसको लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही थी जिसमें छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए ग्राम पंचायतों में बीएलओ की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

लेकिन मनकापुर चीनी मिल गोंडा में कार्यरत केवीएस रामाकृष्णन जो एक जिम्मेदार पद पर हैं तथा आंध्र प्रदेश के निवासी हैं उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन किया था लेकिन बीएलओ के द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया केवीएस रामाकिशन ने बताया कि मैं पिछले 27 सालों से उत्तर प्रदेश में रह रहा हूं और 2013 से जून 2021 तक के एम शुगर मिल्स लिमिटेड मसौदा तहसील सोहावल पोस्ट मोती नगर जनपद अयोध्या में कार्यरत था। वर्तमान में 1 जुलाई 2021 से बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट मनकापुर, दतौली मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के साथ अपनी सेवा दे रहा हूँ और मनकापुर चीनी मिल कंपनी के क्वार्टर हाउस नंबर D||/2 में रह रहा हूँ। मैंने एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र-6 स्थानांतरित किया था और मुझे स्वतः उत्पन्न एसएमएस भी प्राप्त हुआ लेकिन संबंधित बीएलओ राज करण सिंह को सौंपा गया था। शनिवार 13 नवंबर को मैं दतौली के प्राथमिक विद्यालय में गया था और बीएलओ से मिला और फॉर्म 6 की विधिवत भरी हुई हार्ड कॉपी सौंप दिया। बीएलओ ने पहले बहुत सारे तर्क दिए और मसोधा से जारी मतदाता पहचान पत्र को रद्द करने के लिए कहा। मैंने कहा कि यह एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन करना है। बीएलओ ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का मूल निवासी नहीं हूं इसलिए परिवर्तन संभव नहीं हो सकता है। मैं उत्तर प्रदेश में 27 साल से रह रहा हूँ, 18 साल शोरबा बागपत में भी रहा।
उन्होंने कहा कि मैं भारतीय नागरिक होने के नाते वोटिंग राइट नहीं खोना चाहता हूँ। वहीं इस सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी मनकापुर से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर वह यहां रहते है तो उनका मतदाता पहचान पत्र स्थानन्तरण कर दिया जाएगा। इसके लिए किसी भी जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर मतदान पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *