ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक की पत्नी ने किया शुभारंभ।
1 min read
उतरौला (बलरामपुर)
सोमवार को नॉर्मल स्कूल उतरौला के मैदान में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
आदर्श कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार, जिला गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैच अलंकरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर उस्मान सिद्दीकी एवं असलम रायनी ने किया।
प्राथमिक वर्ग के सौ मीटर बालिका दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय बड़हरा कोट की बंदनी प्रथम, सकरा बैदौला की निर्मला द्वितीय, तथा तेंदुआ तकिया की सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्राथमिक वर्ग सौ मीटर मीटर बालक दौड़ में प्राथमिक विद्यालय भैरमपुर के रामप्रीत वर्मा प्रथम, शेरगंज ग्रंट के बादल कुमार द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय महुआ धनी के बृजमोहन तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग 100 मीटर बालक दौड़ में बिजोरा माफी के पवन कुमार प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय बड़हरा कोट के जयप्रकाश दितीय, भैरमपुर के बसंत राम तृतीय रहे।
जूनियर वर्ग के 100 मीटर बालिका दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय रैगावां की पूजा मौर्य प्रथम, यूपीएस जनुकी की जयंती दितीय, व सन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी सतीष कुमार ने प्रमाण पत्र, मेडल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।