मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बनाये गये हेलाल रिजवी।
1 min read
उतरौला, बलरामपुर
सपा मुलायम यूथ बिर्गेड के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जाफ़र हेलाल रिज़वी को मुलायम यूथ बिर्गेड का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया जिस पर उनकी कार्य भूमि गोण्डा और जन्मभूमि उतरौला में सपा नेताओ कार्यकर्ताओ द्वारा अपार हर्ष व्यक्त किया गया।
जाफ़र हेलाल रिज़वी गोण्डा में वर्तमान में रहे रहे है और उतरौला के मोहल्ला पटेल नगर में उनका परिवार रहता है।
हेलाल रिज़वी ने बताया कि हम मुलायम यूथ बिर्गेड के प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते है कि उन्होंने हमे प्रदेश की टीम में शामिल किया आगे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदर्शो पर चल कर पार्टी की सेवा करेंगे।