February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

यू पी, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड सहित गोवा में चुनावी कार्यक्रमो की घोषणा।

1 min read

Spread the love

बलरामपुर
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने सात चरणों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कोरोना संकट को देखते हुए आयोग ने गाइडलाइंस का भी ऐलान किया है. इन गाइडलाइंस को चुनाव में उतरे प्रत्याशियों और मतदाताओं को माननी होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा होगा. इससे पहले यूपी में नई सरकार का गठन कर लेना है

उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को होने वाली है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

यूपी में किस चरण में कब मतदान?

पहला चरण- 10 फरवरी

दूसरा चरण- 14 फरवरी

तीसरा चरण- 20 फरवरी

चौथा चरण- 23 फरवरी

पांचवा चरण- 27 फरवरी

छठा चरण- 3 मार्च

सातवां चरण- 7 मार्च

वोटों की गिनती – 10 मार्च

उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति

कुल मतदाता- 15.2 करोड़

पुरुष- 8.04 करोड़

महिला- 6.98 करोड़

थर्ड जेंडर- 8,853

100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स- 39,598

नए मतदाता- 52.80 लाख

18 से 19 वर्ष के मतदाता- 14.66 लाख

30 साल से कम उम्र के वोटर्स- 3.89 करोड़

2017 में सपा और कांग्रेस में गठबंधन

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 2017 में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे. उस चुनाव में बीजेपी ने अपना दल और भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन बनाकर लड़ा था. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था. मायावती की बसपा अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी.

2017 में सात चरणों में कराए गए चुनाव

उत्तर प्रदेश में 2017 का चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी, दूसरा चरण 15 फरवरी, तीसरा चरण 19 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 4 मार्च और सातवां चरण 8 मार्च को हुआ था.

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम

बीजेपी गठबंधन- 324 (अकेले बीजेपी 311)

एसपी-सपा गठबंधन- 54 (सपा 7)

बीएसपी- 19

अन्य पार्टियां- 6

2017 में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 324 सीट पर जीत हासिल की थी. इसमें से बीजेपी ने अकेले 311 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थी. कुल 403 सीटों में से 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी. चुनावी नतीजों में अन्य दलों और निर्दलीयों के खाते में छह सीटें गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *