February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0, द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को नवनिर्मित 144 आवासीय भवनों के लोकार्पण के क्रम में जनपद बलरामपुर में नव निर्मित आदर्श महिला आरक्षी बैरक व चौकी मथुरा अन्तर्गत आदर्श आरक्षी बैरक का किया गया वर्चुअल लोकार्पण*

1 min read

Spread the love

बलरामपुर

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को नवनिर्मित 144 आवासीय भवनों के लोकार्पण के क्रम में जनपद बलरामपुर के महिला थाना में नवनिर्मित आदर्श महिला आरक्षी बैरक का माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल उद्बोधन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा देखा व सुना गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल को आधुनिकरण के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

कार्यक्रम में मा0 विधायक सदर बलरामपुर श्री पल्टूराम जी द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित आदर्श आरक्षी बैरक का लोकार्पण किया गया । नवनिर्मित आदर्श महिला आरक्षी बैरक का निर्माण 170.17 लाख की लागत से कार्यदाई संस्था पुलिस आवास निगम द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, पुलिस आवास निगम के सहायक अभियंता एमके गुप्ता व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में थाना ललिया अन्तर्गत मथुरा बाजार चौकी में नवनिर्मित आवासीय भवन/बैरक का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री महोदय के सानिध्य में मा0 विधायक तुलसीपुर श्री कैलाशनाथ शुक्ला द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नम्रिता श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी बलरामपुर श्री रामअभिलाष, क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधा रमण सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *