पेंशनरों का शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराना आवश्यक-जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी*
1 min readबलरामपुर।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे जनपद बलरामपुर के समस्त पेंशनरों का शत्प्रतिशत आधार सीडिंग कराने हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद के दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान तथा कुष्ठावास्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को किसी भी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र अथवा निजी कम्प्यूटर/स्मार्ट फोन द्वारा आॅनलाइन sspy-up.gov.in वा पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर पंजीकृत करते हुये स्वयं अपने आधार नम्बर को आॅनलाइन सत्यापित कराएं। आॅनलाइन पोर्टल पर आधार नम्बर को सत्यापित करने में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है अथवा किसी दिव्यांगजन से आॅनलाइन आधार सत्यापित नहीं हो पा रहा है तो किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आधार सत्यापित करा सकते है। दिव्यांगजनों द्वारा अपनी पेंशन में आधार सत्यापित नहीं कराने पर वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त का भुगतान शासन द्वारा किया जाना सम्भव नहीं होगा।
सूचना विभाग, बलरामपुर।