मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को किया जा रहा जागरूक।
1 min read
बलरामपुर
मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों में गठित पुलिस एण्टी रोमियो टीम द्वारा सार्वजिनक स्थल/बाजार/चौराहों आदि पर भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण आज में मिशन शक्ति अभियान जलाया गया।
नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से बाजारों व सार्वजनिक स्थानों व गांव में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया ।
साथ ही साथ1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।