जिला आबकारी अधिकारी ने किया देसी शराब थोक विक्रेता दुकान पर माल अनलोडिंग का निरीक्षण*
1 min read
बलरामपुर
अवैध शराब की बिक्री को रोके जाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत बिजलीपुर में देसी शराब की थोक बिक्री की दुकान में माल अनलोडिंग का निरीक्षण किया।
उन्होंने आबकारी निरीक्षक को पीओएस मशीन द्वारा स्कैन के पश्चात ही अनलोडिंग किए जाने का निर्देश दिया,कहा कि अपने सामने पूरा अनलोडिंग कराएं।
निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा स्वयं क्यूआर मशीन से स्कैन किया गया। उन्होंने कहा कि मदिरा के फुटकर विक्रेता भी पीओएस से स्कैन करने के पश्चात ही मदिरा का विक्रय करेंगे।