एक कुन्तल गोमांस मय गोवध करने का उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
1 min read
बलरामपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर *श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला श्री अनिल सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली उतरौला के *उ0नि0 श्री गुरुसेन सिंह* मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान मुखबिरी सूचना पर मोहल्ला रफीनगर मोहल्ले के बगल पश्चिम दक्षिण दिशा में तालाब के किनारे से अभियुक्तगण 1. सजरुद्दीन उर्फ मोना पुत्र शाहिद निवासी मो0 रफीनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर, 2. सल्लू पुत्र शाहिद निवासी मो0 रफीनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 1 कुन्तल गौ मांस व एक अदद लकड़ी का ठीहा एक अदद बोगदा व 2 अदद छूरी व अदद नायलान की रस्सी व एक अदद जिन्दा गाय बरामद किया गया विधिक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार अभियुक्तगण उपरोक्त विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 251/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण सजरुद्दीन व सल्लू उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का विवरण*
1. सजरुद्दीन उर्फ मोना पुत्र शाहिद निवासी मो0 रफीनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
2. सल्लू पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला रफीनगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ।
*बरामदगी/ गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री गुरुसेन सिंह ।
2. का0 मिथलेश मौर्य ।
3. का0 भरत भूषण सिंह ।
4. का0 जय किशन ।