जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने की शोक संवेदना व्यक्त और पंचायत भवन की जांच के लिए गठित की टीम।
1 min read
जनपद सिद्धार्थनगर के डुमारियागंज के भरवठिया मुस्तहकम में बने विवाह घर का पिलर गिर गया और कई लोग घायल हो गये तथा तीन लोगों की मृत्यु हो गरी थी।
जिसपर DM संजीव रंजन व SP अमित कुमार आनन्द मृतक परिवार के लोगों से भेट किये और परिवार के प्रति हुई ऐसी घटना पर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि प्रशासन परिवार के साथ है।सरकार व प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायता परिवार को मिलेगी ऐसा विश्वास जताया। दोनो लोगों ने विवाह घर का निरीक्षण किया DM ने विवाह घर की टेक्निकल जांच हेतु CDO की अध्यक्षता में टीम गठित की। जांच टीम एक सप्ताह में देगी अपनी रिपोर्ट। जॉच रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।