February 23, 2025

Bhardwaj news

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bhardwaj news

कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर काॅल सेन्टर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना की गई- उप कृषि निदेशक*

1 min read

Spread the love

बलरामपुर

उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर काॅल सेन्टर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है जो आज दिनांक 17 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है, सिसमें किसान भाई प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अपनी पी0एम0 किसान योजना से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित कार्मिकों से सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते है। जिसमें जनपद स्तरीसय काॅल सेन्टर एवं हेल्प डेस्क हेतु लगे अधिकारी/कर्मचारी अरविन्द सिंह मो0नं0 9452110059, आयुषी सोनाी, 6306836729, अनुभव तिलक, 7355263763, रोली यादव 7800598871 विकास खण्ड स्तर पर लगे अधिकारी/कर्मचारी नीरज राना मो0 नं0- 9452364959, इन्द्र यादव 8787010109, बलरामपुर , शिवरतन 9696378792, संदीप द्वितीय हर्रैया-सतघरवा, विमलेश कुमार 8707268263, पंकज 9918205645 श्रीदत्तगंज, जुगल किशोर 9554263773, आदर्श सिंह 9026064735 उतरौला, संकट मोचन 9453000012, सुमित कुमार 8630704548 गैण्डास बुजुर्ग, अरविन्द वर्मा 7376719803 पंकज कुमार 7500183978 रेहरा बाजार, अमरदीप सरोज 8953481214, प्रमोद कुमार प्रथम 9792527320 तुलसीपुर, सुशील कुमार 9557256490, दुर्गेश 9651382753 गैंसड़ी व रघुनाथ वर्मा 9792244668, कुलदीप द्वितीय 7007318805 पचपेड़वा के नम्बर पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते है।

सूचना विभाग, बलरामपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *