नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद मुलायम सिंह यादव को मिला नेता का नाम
1 min read
डुमरियागंज।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आज यानि शुक्रवार को डुमरियागंज स्थित सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
डुमरियागंज विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद अगर किसी को नेता का नाम मिला है, तो वह मुलायम सिंह यादव है। पूरा देश मुलायम सिंह यादव को नेता कहकर पुकारता था नेताजी का सम्मान विरोधी भी करते थे और अपने पार्टी वाले तो करते ही थे नेताजी देश और विदेश दोनों में उनकी ख्याति थी। देश को बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति हुई है इस क्षति की भरपाई होना नामुमकिन है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष तोताराम वर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह ऐसा बड़ा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति मिलना अब असंभव सा लगता है। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण यादव, रघुनंदन पांडेय ,लवकुश तिवारी, अजय राम यादव, संजय उपाध्याय ,महेंद्र पांडे व अतीकुर्रहमान ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर कैलाश दुबे, अज्जू सिंह,अवधेश सिंह, राजू बीडीसी, दिवाकर यादव, अखिलेश यादव ,प्रभु नाथ पांडे, फरहान खान ,नफीस अख्तर, हरीश यादव, मुकीम , सियाराम, दुर्गेश श्रीवास्तव, महिला सभा अध्यक्ष संजू गुप्ता,चिक्कू यादव, गणेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।