प्रतिभा सम्मान समरोह का आयोजन कर बच्चों का बढाया उत्साह। वहीं पर विद्यालय की छात्रा मोनिका बर्मा ने पुलिस विभाग में अफसर रैंक पर पद लेकर बच्चों में पेश की मिशाल।
1 min read
बलरामपुर
कहते हैं कि प्रतिभा किसी भी चीज की मोहताज नहीं होती बस दृढ़ इच्छाशक्ति मजबूत होनी चाहिए प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां पर बच्चों का कुछ करने के लिए उत्साह बढ़ता है
वहीं पर अभिभावकों के मन का बोझ कुछ कम होने लगता है। ऐसी ही एक कड़ी बनने का प्रयास हनोमान प्रसाद इंटर कालेज कर रहा है जिसके शिक्षा जगत में योगदान के परिणाम भी आने शुरू हो गये है।
जिसका उदाहरण विद्यालय परिवार से दो छात्राओं का चयन पुलिस विभाग में हुआ। तो अध्यापकों के मन का उत्साह और बढ़ गया इसी क्रम में विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर इन बच्चों के उत्साह को बढ़ाने का प्रयास विद्यालय परिवार जनों ने किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत छोटे बाबा उपस्थित हुये उनके द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी
हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं में अधिक अंक पाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि और प्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया संत छोटे बाबा ने मोनिका बर्मा और पूर्णिमा सिंह को मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक डॉ रजत वर्मा प्रभारी चंद्रभान वर्मा प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा रामदेव वर्मा , अध्यापक- ऋषभ शुक्ला ,प्रेम कुमार वर्मा, शिवा चंद वर्मा ,रोहित वर्मा ,एमपी तिवारी, बी के श्रीवास्तव ,राजमणि मिश्रा सहित काफी संख्या में अभिभावक गण अध्यापक बंधुओं में ,अवधेश शुक्ला , रामकुमार वर्मा , जीपी तिवारी, दीपिका मिश्रा, महिमा शुक्ला प्रियंका गुप्ता ,प्रियंका वर्मा ,अंकिता शर्मा ,मोनिका गुप्ता एवं सहायक हरी राम उपस्थित रहे।