थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा धारा 379/411 आईपीसी व 26 भा0 वन अधिनियम से संबंधित अभियुक्त ।
1 min read
बलरामपुर
पुलिस टीम द्वारा अवैध जगंली साखू की लकड़ी 10 अदद चिरान विभिन्न नाप की व जगंली सागौन 05 अदद पटरा चिरान विभिन्न लम्बाई चौड़ाई के तथा 04 अदद शीशम वोटा जगंली विभिन्न नाप के व 02 अदद आरा व गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त ओमप्रकाश थारू पुत्र भीमनरायन थारू उम्र करीब 48 वर्ष नि0ग्रा0 धोवौलिया थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को अन्तर्गत धारा 379/411 IPC व 26 भा0 वन अधि0 थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को वहद ग्राम ग्राम धोवौलिया से गिरफ्तार किया गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2023 धारा 379/411 आईपीसी व 26 भा0 वन अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*नाम पता अभियुक्त* –
1. ओमप्रकाश थारू पुत्र भीमनरायन थारू उम्र करीब 48 वर्ष नि0ग्रा0 धोवौलिया थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर
वाद /मुकदमा संख्या –
1. मु0अ0सं0 16/2023 धारा 379/411 आईपीसी व 26 भा0 वन थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम का विवरण* –
1. उ0नि0 रमेश यादव मय
2. उ0नि0 धर्मप्रकाश सिंह
3. का0 उपेन्द्र सिंह
4. का0 जगदीश भारती
5. का0 शशांक त्रिपाठी
6. का0 अरुण चौरसिया