अच्छी तालीम एवं संस्कार ही विद्यार्थी की पहचान: डॉ पम्मी
1 min read
नेशनल पब्लिक स्कूल में फाउंडेशन डे पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
फाउंडेशन डे के साथ विदाई समारोह का हुआ भव्य आयोजन
बलरामपुर
नेशनल पब्लिक स्कूल में स्कूल फाउंडेशन डे एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम मे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्र छात्राओं को विदाई देते हुए उनके साथ बिताए पल को ताजा कर विभिन्न बिंदुओं को साझा किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पम्मी पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से किया है उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य में अच्छी तालीम एवं संस्कार ही उन्हें उनके लक्ष्य को हासिल करने में सहयोगी बनेगा उन्होंने बच्चों को विद्यालय से पढ़ाई पूरा करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए खूब मेहनत एवं ईमानदारी से लंका सफलता को हासिल करने के लिए प्रेरित किया है विद्यालय शिक्षक पंकज कुमार यादव स्थापना दिवस के साथ-साथ बच्चों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है उन्होंने कहा कि आठवीं उत्तीर्ण हो रहे छात्र छात्राएं नौवीं कक्षा में दाखिला लेकर खूब मेहनत से पढ़ाई करें ताकि वह आगे बढ़ सके शिक्षक पुनीत कुमार एवं शिवानी सिंह बच्चों के साथ पढ़ाई के बीते पल को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है विद्यालय की छात्रा अंशिका ,अंशु मौर्या अनामिका शुक्ला, शिवानी मिश्रा, राधा ने ओ देश मेरे तेरी मिट्टी में,,,, चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है,,, ममता के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत,,,, हंसते-हंसते कट जाए रस्ते जिंदगी यूं ही चलती रहे ,,,आदि मनमोहक देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है इसी क्रम में विद्यालय के छात्र सर्वेश शुक्ला सुभाष पांडे विनोद मौर्या आकाश गुप्ता हिमांशु शुक्ला आदि छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशभक्ति गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत कर स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं विदाई समारोह को सफल बनाया है कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रस्तुति पर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम समापन पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर को छात्र छात्राओं ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक पुनीत कुमार यादव शिवानी सिंह ब्यूटी सिंह सलोनी पाठक सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया है । अंत में विद्यालय की अध्यापिका सलोनी सिंह एवं ब्यूटी सिंह ने बच्चों के बीच विभिन्न पहलुओं को साझा करते हुए सदैव पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ विद्यालय के संस्कार को अपनाए रखने के लिए प्रेरित किया है।