तीन सदस्यीय टीम ने की शिकायत की जांच रिपोर्ट के बाद बढ़ेगी कार्यवाही।
1 min read
ग्राम में विकास कार्यों में अनियमितता के चलते हुई जांच शिकायतकर्ता ने डी एम बलरामपुर को दिया था प्रार्थना पत्र।
बलरामपुर
यूं पी में आये दिन ग्राम सभाओं में भ्रष्टाचार की खबरें देखने और सुनने को मिलना आम बात हो गयी है जहां पर प्रधान और सचिवों की मिली भगत से लाखों रूपयों की हेरा फेरी करना बिना काम कराये पैसों को निकाल लेना और पीली ईंटों से खड़जो का निर्माण कराकर धन बचाने जद्दोजहद अब आम बात बन गयी है। वहीं पर राज्य सरकार ग्राम सभाओं को अत्याधुनिक बनाने के लिए दृढ़संकल्प दिखाई दे रही है और एक से एक बढ़कर योजनाओं का क्रियान्वयन कर सड़क,नाली खड़ंजा और स्कूलों की कायापलट करने का प्रयास लगातार कर रही है लेकिन साथ ही साथ ग्राम सभाओं में भ्रष्टाचार की शिकायते भी बढ़ती जा रही है आपको बताते चलें अभी हाल ही में श्री दत्त गंज ब्लाक की ग्राम सभा महदेईया सिरसिया में भी भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी बलरामपुर के यहां की गयी थी जिसमें शिकायतकर्ता उमाशंकर ने सात बिंदुओं पर जांच की मांग की थी
1. फोन टावर से मुख्य सड़क तक पीली ईंटों से सड़क का निर्माण कार्य
2.झबबरजोत में पीली ईंटों से खड़ंजे का निर्माण
3.फागिंग ना कराकर पैसे निकाल लेने का मामला
4. पंचायत भवन के निर्माण में अनियमितता बरतते हुए पीली ईंटों का उपयोग करना
5.महदेईया सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय में बिना फर्श तोड़े टाईल्स लगवाना
6.रिपेयरिंग और रिबोरिंग कराने के बाद नलों का दूषित पानी देना
7.रिबोरिंग के दौरान पुरानी पाईप डालना जैसी शिकायत थी
जिसपर आज तीन सदस्यीय टीम के द्वारा जांच की गयी जांच के दौरान ब्लाक डेवलपमेंट आफीसर संजय श्रीवास्तव,ए पी ओ के साथ जे ई,के द्वारा उक्त बिंदुओं पर जांच की गयी जानकारी किते जाने पर बताया गया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।